Bihar Panchayat Chunav: पुड़ी-बुंदिया और मछली-भात का भोज दे रहे 3 मुखिया प्रत्याशियों के खिलाफ FIR

Bihar Panchayat Chunav: पुड़ी-बुंदिया और मछली-भात का भोज दे रहे 3 मुखिया प्रत्याशियों के खिलाफ FIR

औरंगाबाद. बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है. विभिन्न जिलों में होने वाले पंचायत आम चुनाव 2021 को लेकर लागू किए गए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के भी कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला औरंगाबाद का है जहां आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीन मुखिया प्रत्याशियों समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. तीनों मामले बारूण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जुड़े हैं.बारूण थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि अंचल अधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिक दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि प्राप्त सुचना के आधार पर भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बाबूराम यादव द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए भोपतपुर पैक्स गोदाम पर बुंदिया-पुड़ी की पार्टी का आयोजन किया गया था. सूचना मिलते ही मौके पर छापेमारी करते हुए खाने बनाने के बर्तन को जब्त किया गया है. इस मामले में सिरिस निवासी मुखिया प्रत्याशी बाबूराम यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.