रांची में बोले तेजस्वी यादव- झारखंड में RJD का जनाधार घटा लेकिन हम किंगमेकर की भूमिका में
झारखण्ड में राजदफिर एक बार खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है लेकिन ये राह उसके लिए इतनी भी आसान नही क्योंकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बिहार में बोली जानेवाली भाषा को लेकर ही सवाल उठा दिए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोजपुरी और मगही भाषा को दमनकारी भाषा बताया था ऐसे में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के झारखण्ड दौरे पर पहुंचने के साथ ही उनसे इस मामले पर सवाल किया गया. इस मामले पर तेजस्वी यादव ने कुछ गोल मोल जवाब दिया, हालांकि अंततः उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा खराब नहीं होती.दरअसल झारखण्ड दौरे पर आए बिहार के नेता प्रतिपक्ष एक बार फिर से झारखण्ड राजद में जान फूंकने के इरादे से रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर तेजस्वी का जोरदार स्वागत देखने को मिला. राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में रांची एयरपोर्ट, बिरसा चौक, हिनू सहित उनके आनेजाने वाले रास्तो पर मौजूद हो राजद का झंडा बुलंद किए नज़र आए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बातचीत में कहा कि झारखंड में राजद किंगमेकर की भूमिका में रहा है. हालांकि उन्होंने माना कि पार्टी का जनाधार कम हुआ है और उसी को फिर से मजबूत करने और संगठन मेने धार देने का प्रयास किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो इसी इरादे से झारखण्ड में आयोजित किए गए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए हैं.