बिहार-झारखंड के मेडिकल के छात्रों के लिए Good news! यहां बढ़ेगी MBBS की 300 सीटें, जानें पूरी Detail
बिहार-झारखंड में मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है. राजस्थान में जल्द ही एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ाई जा सकती है. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने इसको लेकर जानकारी देते हुए कहा कि श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में तीन नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. चिकित्सा शिक्षा सचिव गालरिया ने आगे कहा कि प्रयास हो रहे हैं कि इन तीनों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र से एमबीबीएस सिलेबस को शुरू किया जाए. इसको लेकर के शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा भवन में एक वर्चुअल बैठक आयोजित हुई, जिसमे इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई.गौरतलब है कि चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ भी शामिल हए थे. मीटिंग के बाद विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से आम लोगों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होगा. गौड़ ने आगे बताया कि अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के निर्माण में फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी और अगर जरूरत हुई तो विधायक कोष से भी अधिकाधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.