पटनासिटी थाना से महज कुछ दूरी पर चल रहा है अबैध गेसिंग सेंटर
राजधानी पटना में अपराध के ग्राफ में बेतहासा बृद्धि हुई है। पुलिस अपराध को रोक पाने में तो नाकाम हो ही रही है बही दूसरी तरफ दो नम्बर के धंधेबाज़ और अबैध रूप से अबैध धंधे भी फल फूल रहे है।अगर बात करे पटनासिटी कि तो यह अबैध रूप से हो रहे कामो के लिए जानी जाती है, और ऐसा भी माना जाता है कि बिना पुलिस की मिलीभगत से कोई भी अबैध काम सम्भव नही है।एक ऐसा ही वीडियो इस बक्त आया है पटनासिटी के खाजेकलां से जहां खाजेकलां थाना से महज 2 से 3 सौ मीटर के दायरे में चर्च के सामने बिजली ऑफिस से सटे बाले गली में कई झोपड़ीयो में गेसिंग अड्डा चलाया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस तरह से गेसिंग अड्डा को संचालित किया जा रहा है,लोग बेख़ौफ़ होकर पैसे लेकर गेसिंग पर पैसा लगाने के लिए तैयार हैं और संचालक कर्ता का स्टाफ कुर्सी पर बैठ बिना किसी डर के सबको मैनेज कर रहा है।तस्वीरो में साफ दिख रहा है सिक्को के साथ रुपए भी टेबुल पर रखा हुआ है। लोग बताते है कि यहां हर रोज गेसिंग खेलाया जाता है और पुलिस की गस्ती भी इधर होती है लेकिन क्या मज़ाल की इसपर कार्रवाई हो। इस धंधे से आस पास के क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर थाने की पुलिस कर क्या रही है , क्या इस संचालन के बदले उसे मोटी रकम तो नही मिलती है,चलिए थाना को छोड़ दीजिए तो अनुमंडल के डीएसपी क्या कर रहे है आखिर सरकार इन्हें बेतन किस काम के लिए देती है अबैध धंधे चलाने के लिए या फिर सब कुछ ऐसे ही मैनेज कर चलते रहने के लिए।खैर हम तो यही चाहेंगे कि अबैध रूप से चल रहे इस तरह के गेसिंग के धंधे पर तत्काल कार्रवाई हो और मुख्य संचालक को अबिलम्ब गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल इस तरह के गेसिंग अड्डा पटनासिटी के कई जगहों पर चल रहा है