सीतामढ़ी में धु- धु कर जला ट्रांसफर ,मची अफरा तफरी
बिजली की शार्ट सर्किट के कारण शहर से मुख्यालय को जोड़ने वाली डुमरा रोड के सड़क किनारे लगी ट्रांसफर में भीषण आग लग गई।आग इतनी तेज़ थी की धू धू कर ट्रांसफ़रमर जलता रहा, आपको बता दे की ये तस्वीर डुमरा रोड स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने की है। जहां अचानक से ट्रांसफरमर में आग लग गयी, आग की लपट से स्थानीय दुकानदार अपनी अपनी दुकानें छोड़ कर भाग खड़े हुए। वही स्थानीय लोगो द्वारा आग की सूचना तत्काल बिजली विभाग और अग्निशमन दस्ता को दी गई। जिसके करीब 2 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पहुँची अग्निशमन दस्ता की टीम ने आग पर काबू पाया लिया , वही इस घटना से करीब पांच हजार लोगों के बिजली का कनेक्सन बाधित हो गया।