बच्चों से फुल हुए अस्पताल के वार्ड, निमोनिया और AES के भी दिख रहे लक्षण
बदलते मौसम की वजह से बिहार में बच्चों में लगातार वायरल फीवर (Viral Fever) का कहर देखने को मिल रहा है. यहां बच्चों में वायरल फीवर के अलावा सस्पेक्टेड एईएस और निमोनिया का भी असर दिख रहा है. बात गोपालगंज जिले की बात करें तो गोपालगंज के सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का पूरा बेड फुल हो गया है. यहां एसएनसीयू के अलावा पीकू वार्ड भी बनाया गया है, जहां इमरजेंसी होने पर बच्चों को भर्ती कराया जाता है, जबकि निजी क्लीनिक में भी बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है.सदर अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड के चिकित्सक डॉ संजय कुमार के मुताबिक यहां पर दस बेड हैं. प्रतिदिन लगभग 25 बच्चे यहां पर वायरल फीवर और दूसरी बीमारियों से ग्रसित होकर आ रहे हैं. ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही बच्चों को यहां भर्ती कराया जाता है. बच्चों में सामान्य सर्दी, बुखार और खांसी के ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं. डॉ संजय कुमार के मुताबिक बच्चों में बीमारी ज्यादा घातक नहीं है. वो कुछ सप्ताह में ठीक हो जा रहे हैं.