गया में लॉक डाउन में सैकड़ो की संख्या में जा रहे बाराती पुलिस को देख फरार हुआ बारात, ढोल वाले ढोलक |
लॉक डाउन की गाईडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर,गया की सड़कों पर बारात थिरक ही रहे थे कि अचानक सिविल लाइन्स थाना पुलिस की गश्ती दल आ पहुँचा जिसे देख बारात में डांस कर रहे सभी लोग फरार हो गए। सभी को भागते देख बैंड बाजे वाले भी बाजा व ढोलक छोड़कर भागने लगे।सैकड़ो की संख्या में रहे बारात में शामिल सभी लोग बिना मास्क के हीं बीच सड़क पर थिरक रहे थे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव को लेकर लॉक डाउन के दौरान शादी समारोह में मात्र 20 लोगो को शामिल होने की अनुमति है।लेकिन सारे गाईडलाइन को दरकिनार कर बीच सड़को पर डांस किया जा रहा था तो वंही मैरेज हॉल के अंदर सैकड़ो लोग शामिल हुए थे।पुलिसकर्मियो को मैरेज हॉल में जाते देख धीरे धीरे शादी समारोह में शामिल सभी मेहमान धीरे धीरे खिसकते दिखे। वंही मैरेज हॉल में जब पुलिस पहुँची तो लड़के व लड़की के परिजनों को कोरोना व गाईडलाइन का खयाल आया और हाथ जोड़ते दिखे , गया के सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने शहर के राजेन्द्र आश्रम,कालीबाड़ी और शहमीर तकिया सहित 3 स्थानों पर शादी समारोह में छापेमारी की गई।वंही 2 मैरेज हॉल से लड़का,लड़की के परिजन को अपने साथ थाने ले गई है।
वंही सिविल लाइन्स थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू जफर इमाम ने बताया कि बिना अनुमति के ही निर्धारित संख्या के कई गुना ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे।सम्बन्धित धाराओं के तहत कार्यवाई की जाएगी। शादी समारोह में बैंड बाजे पर पूर्ण पाबंदी है।सारी गाईडलाइन और कोरोना को भूल शादी समारोह में सैकड़ो लोग शामिल थे ।