होली से पहले पटना वासियों को बड़ा तौफा राज्य सरकार देने जा रही है |
होली से पहले पटनावासियों को बड़ा तौफा राज्यसरकार देने जा रही है। जीपीओ और आर ब्लॉक फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया है, वही होली पर्व से पहले पटनावासियों को बड़ा तौफा मिलेग, जिससे पटना में जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि बिहार के लोगो को बड़ी सौगात मलने जा रही है वही लंबित तमाम योजना को समय पर पूरा करने के साथ ही नई योजना भी समय पर पूरा हो इसके लिए अधिकारी को सचेत किया गया है |