पटना में बालू माफियाओं का कहर, एक शख्स को किया गोलियों से छलनी

पटना में बालू माफियाओं का कहर, एक शख्स को किया गोलियों से छलनी

पटना से सटे इलाके में बालू माफियाओं ने एक बार फिर से खूनी खेल खेला है. खबर दानापुर से है जहां बालू माफियाओं (Sand Mafia) ने मनेर के शेरपुर मेँ रंगदारी को लेकर बालू घाट पर जमकर गोलीबारी (Firing) की घटना को अंजाम दिया. मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के समीप बालू घाट से गुजर रहे नाविक से रंगदारी की मांग को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी मामले पर जांच करने में जुटी हुई है. मृतक की पहचान फतेहपुर नयकाबारी राघोपुर जिला वैशाली निवासी गौरी महतो के 40 वर्षीय पुत्र रुदल महतो के रूप में की जा रही है. घटना के सम्बंध में मृतक के साथी इंदल भगत ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वो भोजपुर जिले की तरफ से बालू लाने जा रहे थे, इसी क्रम में मनेर के शेरपुर गांव के समीप पहुंचने पर भारी संख्या में रंगदारी मांगने को लेकर हथियारों से लैस होकर सभी बालू माफिया और रंगदार लोग खड़े थे.