मानसून सत्र में पेगासस मुद्दे को लेकर संसद में भारी हंगामा, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक हुई स्थगित
बुधवार के दिन मानसून सत्र में पेगासस मुद्दे को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने पेगासस मुद्दे पर नारेबाजी की, जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमला बोल रहे है. आपको बता दें कि, सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अड़े है और 11 दिनों से सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल में नारेबाजी और हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'संसद की मर्यादा और आसन के अपमान की कोशिश मत करिए। संदन की गरिमा बनाए रखें।'