टोक्यो ओलिंपिक में रवि दहिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई
टोक्यो ओलिंपिक में रवि दहिया ने कुश्ती कोलंबिया के पहलवान को 13-2 से हराया है और क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया के पहलवान को 14-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
रवि दहिया ने दोनों विरोधी पहलवानों को एकतरफा मुकाबलों में हराते हुए अपनी जीत हासिल की है। दोपहर 2:45 बजे सेमीफाइनल में रवि का मुकाबला कजाखस्तानी पहलवान से होगा।