बिहार से मैंने बहुत कुछ सीखा: राम माधव
आरएसएस विचारक राम माधव का मुजफ्फरपुर में मिशन भारती रिसर्च इन्फॉरमेंशन सेंटर व बिहार गुरु की ओर से स्वागत किया गया। उन्हें बीआरएबीयू के अतिथि गृह में गुलदस्ता भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। अफगान समस्या पर भी अपने प्रतिनिधियों के समक्ष बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काफी बुद्धिजीवी हैं। यहां से उन्होंने भी बहुत कुछ सीखा है। स्वागत से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मालूम हो कि वे मोतिहारी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय जाने के क्रम में बीआरएबीयू के अतिथि गृह में रुके थे। राम माधव से मिलने वालों में मिशन भारती वबिहार गुरु के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश तिरंगा, अमिय भूषण वविश्वानंद शामिल थे।