जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनायें तो सोच-समझकर बनायें : ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू
बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए कहा, 'जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनायें तो सोच-समझकर बनायें। नीतीश कुमार ने आरीसीपी सिंह को एक अधिकारी से केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाया उसके बाद भी उनका झुकाव सत्ता की तरफ है। नीतीश कुमार ही ऐसे शख्स हैं जिन्होंने एक पीएस को इतना आगे बढ़ाया। दूसरे किसी नेता से यह संभव नहीं था।'
बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि 'लगता तो यही है कि आरसीपी सिंह का समर्पण जेडीयू से अधिक भाजपा की तरफ है। नीतीश कुमार ने उनको विश्वास के साथ जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था। उन्होंने कहा कि अगला अध्यक्ष काफी सोच-समझकर बनाना चाहिए।'
उन्होनें आगे यह भी कहा कि हम किसी भी पार्टी में रहें लेकिन हम नीतीश कुमार के शुभचिंतक रहे है। हमारा रिश्ता नीतीश कुमार से पारिवारिक रहा है। उनके प्रति हमारे दिल में श्रद्धा है। ज्ञानेंद्र सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर किसी विश्वस्त अति पिछड़ा समाज के नेता को बिठायें।