बेगूसराय में मां ने 1500 में बच्ची का सौदा किया; वापस मांगने गई तो जमकर हुई बकझक
बेगूसराय में मां ने कलेजे के टुकड़े को मात्र 1500 रुपए में बेच दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब दूसरी महिला ने नौ माह की बच्ची के बदले 20 हजार रुपए देने का ऑफर किया। इसके बाद महिला बच्ची को वापस मांगने पहुंच गई, जहां जमकर हंगामा हुआ। यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा वार्ड नंबर 4 का है।
बताया जाता है कि मनोज पासवान की पत्नी रीना देवी काफी दिनों से बीमार है। इस कारण उसने पहले अपनी बच्ची को राम परी देवी को 15 सौ रुपए में बेच दिया। राम परी ने बताया- '4 दिन पहले महिला बच्चे को लेकर आई और बोलने लगी कि बच्ची मर जाएगी, मुझे 1500 रुपया दे दीजिए और बच्ची को ले लीजिए। उसके बाद मैंने 1500 रुपए बच्ची के एवज में दे दिया। बाद में कुछ लोगों ने उसको बच्ची के बदले 20 हजार रुपए देने का ऑफर दिया। इसके बाद वह शनिवार को वापस आकर बच्ची मांगने लगी। इस पर मैंने बच्ची को देने से मना कर दिया।
इस दौरान दोनों के बीच यह बकझक काफी देर तक चलती रही। इसके बाद यह मामला भगवानपुर थाना पहुंचा। बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौर पंचायत के मधेपुरा वार्ड 04 निवासी सिकन्दर पासवान की पहली पत्नी रीना देवी ने सिकन्दर पासवान को छोड़कर रात गांव निवासी मनोज पासवान से शादी कर ली थी। इससे एक बच्ची ने जन्म लिया था। उसी बच्ची को रीना ने बेच दिया था।
वहीं, इस मामले की सूचना मिलने के बाद भगवानपुर थाना के SI अनिल यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली। बता दें कि फिलहाल बच्ची राम परी देवी के पास ही है।