पटना के राजा बाजार स्थित पिलर नंबर49 के पास लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू
गुरूवार की रात पटना के राजा बाजार स्थित पिलर नंबर49 के पास वैरायटी कपड़े के गोदाम में आग लग गयी, आग किस कारण से लगी अभी उसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, तुरंत स्थानीय लोगों ने अपनी समझदारी दिखाई और फायर ब्रिगेड को फोन कर दमकल की गाड़ियां बुलाई गई, कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सफल रही, अचानक कपड़े की गोदाम में आग लग गई जिसके बाद आसपास के लोगों में भगदड़ की स्तिथि उत्पन हो गयी, लोगों ने बड़ी समझदारी से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही अंततः फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा और बेली रोड पर लोगो की भीड़ इकठा होने लगी जिस से सड़क जाम हो गई, लोग यह सोच रहे थे कि अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आसपास के मकानों को भी नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि वैरायटी कपड़े की शोरूम में आग तेजी से फैल रहा था लेकिन लोगों ने बड़ी समझदारी से काम किया। बता दे की राजा बाजार का इलाका भीड़ भार वाले इलाको में से एक है, काफी व्यस्तम छेत्र होने के कारण आये दिन ऐसी घटनाये वहाँ देखने को मिलती है।