Instagram की 'Close friends' लिस्ट में कैसे ऐड करें करीबी लोग, जानिए हर स्टेप
Instagram की 'Close friends' लिस्ट में कैसे ऐड करें करीबी लोग, जानिए हर स्टेप
Instagram पर आपके द्वारा शेयर की गई स्टोरी आपके सभी फोलॉवर्स को दिखाई देती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब आप अपनी स्टोरी किसी व्यक्ति से छिपाना चाहते हैं. आप नहीं चाहते के उस स्टोरी को सभी लोग देखें. ऐसे में आप अपनी स्टोरी को हाइड कर लेते हैं. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर स्टोरी को हाइड कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना सेटिंग में जाए भी आप अपनी स्टोरी को हाइड कर सकते हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक ऐसा फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आपकी स्टोरी को केवल कुछ ही लोग देख सकेंगे. क्या आप इस फीचर के बारे में जानते हैं? इस फीचर का नाम है Close friends, इस फीचर को इंस्टाग्राम ने 2018 में लॉन्च किया था, तो चलिए आपके बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और इसकी मदद से आप किस तरह अपनी पसंद के लोगों को Close friends लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. Instagram ने साल 2018 में Close friends फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से आप कुछ लोगों का एक ग्रुप क्रिएट करते हैं. इसके बाद आप अपनी किसी भी स्टोरीज को Close friends फीचर के तहत शेयर कर सकते हैं. इससे कि आपके द्वारा शेयर की गई स्टोरी केवल वह ही लोग देख सकेंगे, जिन्हें आपने अपने Close friends ग्रुप में एड किया है, इस फीचर की मदद से न केवल आपके इंस्टाग्राम स्टोरीज पर्सनल रहेंगी बल्कि इससे आपकी प्राइवेसी भी बनी रहती है. Close friends फीचर में अपने फेवरेट लोगों को एड करना काफी आसान है. चलिए आपको बताते हैं कि आप Close friend में कैसे अपने फेवरेट लोगों को एड कर सकते हैं.
Close friend में लोगों को ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या फिर IOS डिवाइस में Instagram ऐप ओपन करना होगा. अब आपको बॉटम में दिख रही अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा. इसके बाद टॉप पर स्थित मैन्यू आइकन पर टैप करें और मैन्यू में जाएं, जहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको Close Friends ऑप्शन का चयन करना है. अब आपको नेक्स्ट स्क्रीन पर अपने सभी इंस्टाग्राम फ्रेंड्स प्रोफाइल दिखेगी. यहां अपनी Close Friends लिस्ट में आप जिन दोस्तों को ऐड करना चाहते हैं, उन्हें ऐड कर दीजिए और फिर Done पर क्लिक कर दें.अब आपकी Close Friends लिस्ट बनकर तैयार हो गई है. लिस्ट तैयार होने के बाद आप जब भी Close Friends के तहत कोई स्टोरी शेयर करेंगे, तो उस कॉन्टेंट को केवल क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोग ही देख सकेंगे.