क्या मणिपुर हमले के पीछे है चीन का हाथ ? सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर उठाया सवाल

क्या मणिपुर हमले के पीछे है चीन का हाथ ? सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर उठाया सवाल

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को विद्रोहियों ने घात लगातार सेना के काफिले पर घात किया। जिसमें असम राइफल्स यूनिट के एक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत 5 जवानों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और उनके बेटे की भी मौत हो गई। जिसके बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीनी कनेक्शन होने की आशंका जताते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई आया ही नहीं। दरअसल, चीन की घुसपैठ को लेकर जब विपक्षियों ने सवाल उठाया था तो उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हमारी सीमा पर कोई नहीं आया है। पको बता दें कि मणिपुर हमले के बाद एक बार फिर से विद्रोही गुटों को चीन की ओर से संभावित समर्थन की तरफ ध्यान खींचा है। चीन पर नजर रखने वाली खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच चीन अशांति फैलाने की साजिश रच सकता है।अंग्रेजी समाचार वेबसाइट 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई पहली दफा नहीं है जब विद्रोही गुटों के चीन के साथ संबंध जांच के दायरे में आए हों। इससे पहले अक्टूबर 2020 में चीन की भागीदारी के बारे में सवाल खड़े हुए थे। उस वक्त चीन ने ताइवान के साथ मिलकर भारत के व्यापार समझौते को लेकर धमकी दी थी। बीजिंग ने कहा था कि वो पूर्वोत्तर में अलगाववादियों का समर्थन कर जवाबी कार्रवाई कर सकता है और सिक्किम को भारत के अंग के रूप में समर्थन देना बंद कर सकता है।