NDRF ने बिना कोई समय गवाएं मोटर बोट लेकर नदी में डूब रहे लड़के को समय पर बचा लिया।

रविवार  को दोपहर लगभग 2 बजे एक लड़का गंगा नदी के तेज धार में डूब रहा था तभी तभी वहां के लोगो ने एनडीआरएफ को सूचना दिया तब एनडीआरएफ ने बिना कोई समय गवाएं मोटर बोट लेकर नदी में गये और डूब रहे लड़के को समय पर बचा लिया । एनडीआरएफ के मुख्य आरक्षी  मनी राम,, आरक्षी कमलेश कुमार और श्रीकांत ने इस आपदा को घटित होने से बचाया । 

बीती रात भी NDRF के इन्ही तीनो कार्मिको ने बहादुरी से दो और डूब रहे लड़को,का बहुमूल्य जीवन को बचाकर बहुत बड़ा कार्य किया है ।

ज्ञात हो कि एनडीआरएफ की एक टुकड़ी श्री विजय सिन्हा, कमांडेंट के दिशा निर्देश से यहां नियुक्त किया गया है  ताकि इसी तरह के आपातकालीन घटनाओं को रोका जा सके ।।