Stet अभियर्थियों का पटना में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस रोकते रही परअभियर्थियों का काफिला बढ़ता रहा।
stet अभियर्थियों ने बहाली में धांधली का आरोप लगाया है। वहीं एसटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि तय सीट के अनुसार ही रिजल्ट जारी किया गया तो मेधा सूची से छात्रों को बाहर कैसे किया गया। छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने कटऑफ जारी किये बिना ही मेधा सूची जारी कर दी है। सफल अभियर्थियों की मांग है उनकी नौकरी बहाल की जाये। उनका कहना है की कम अंक लाये हुए अभियर्थियों को ज्वाइन करा दिया और ऐसा क्या हो गया की उनसे ज्यादा नंबर प्राप्त किये हुए अभियर्थियों की बहाली अभी तक नहीं हुई | अभियर्थियों ने बहाली में धांधली का आरोप लगते है जमकर हंगामा किया।