देश में एक ऐसा माहौल बन गया हैं जहां आमजनों को घुटन महसूस हो रहा : तारिक अनवर
राजीव गांधी स्टडी सर्कल बिहार के तत्वधान में भारतीय लोकतंत्र की ज्वलंत चुनौतियों पर एक परिसंवाद का आयोजन किया गया। प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा भी उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर भी मौजूद रहे।
तारिक अनवर ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'आज देश में एक ऐसा माहौल बन गया हैं जहां आमजनों को घुटन महसूस हो रहा है, लोगो को डर महसूस हो रहा है।' उन्होनें केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौथे स्तम्भ में न बोलने की आजादी है, न लिखने की, अगर मोदी सरकार के खिलाफ कुछ बोला जाए तो फौरन देशद्रोह की उपाधि दे दी जाती है।
उन्होनें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर तमाम विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आयेंगे। बिहार में जेडीयू और एनडीए की सरकार है और यहां एक-दुसरे पर आक्रमण हो रहे है। पेगासस मामले में खुद नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मामले में छानबीन हो।