जगदानंद सिंह ने पूछा- हू इज तेजप्रताप.....? मैं लालू और तेजस्वी को जानता हूं
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के करीबी और छात्र इकाई के अध्यक्ष आकाश यादव को कल पद से हटा दिया था। इसे लेकर तेजप्रताप जगदानंद से काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने इसे पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया था। अब जगदानंद सिंह ने पूछा है कि तेजप्रताप कौन हैं। मैं किसी दूसरे को नहीं जानता हूं। उनके इस बयान से बिहार में सियासत गर्माने की आशंका है। जगदानंद सिंह ने गुरुवार को तेजप्रताप पर पलटवार करते हुए कहा कि हू इज तेजप्रताप.....? मैं किसी दूसरे को नहीं जानता हूं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जानता हूं। लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके सिवाय कोई मुझसे स्पष्टीकरण नहीं पूछ सकता। तेजप्रताप के मामले पर जगदानंद ने कहा कि छात्र राजद का अध्यक्ष बनाने की जिम्मेवारी हमारी है।