BSHPC और NHPC के साथ डागमारा पनबिजली परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर |
बिहार राज्य जल विद्युत निगम लिमिटेड (बीएसएचपीसी) और nhpc के साथ राज्य में 130.1 मेगावाट क्षमता की डागमारा पनबिजली परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये। बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार एनएचपीसी ने बिहार में 130.1 मेगावाट क्षमता की डागमारा पनबिजली परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बीएसएचपीसी(BSHPC ) के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये। वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये हुए कार्यक्रम में केंद्रीय बिजली मंत्री सिंह और बिहार के ऊर्जा मंत्री बीजेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद थे। सहमति पत्र पर एनएचपीसी की तरफ से एनएचपीसी के निदेशक (परियोजना) बिश्वजीत बसु और बीएसएचपीसी के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार ने बिहार सरकार की ओर से हस्ताक्षर किए। इस मौके पर बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को देखते हुए और आने वाली पीढ़ी के लिए जीवाश्म से गैर-जीवाश्म ईंधन में बदलाव लिहाज से जल विद्युत बहुत महत्वपूर्ण है।