B.A के छात्र रामबाबू की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी I
शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक से दिनांक 30 जनवरी की शाम 2021 को रामबाबू उम्र 18 वर्ष नाम नवनीत कुमार चंदन कुमार एवं अन्य दोस्तों के द्वारा अपहरण के लिए जाने के संबंध में रामबाबू की मा रेखा देवी आवेदन के आधार पर दिनांक 1 जनवरी को शास्त्री नगर थाना अंतर्गत कांड संख्या 57/2021 किया गया I जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पटना पुलिस के द्वारा और शास्त्री नगर थाना राम शंकर सिंह ने इस मामले को दर्ज कर पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी I जिसके बाद अनुसंधान में सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया तथा मोबाइल अनुसंधान तकनीकी पक्ष संकल्प कर नामजद नवनीत कुमार जिसमें 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया I नवनीत कुमार, नीरज कुमार उर्फ गोलू और रितेश कुमार तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की I उसके बाद सोने की चेन चांदी का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन और एक फोर व्हीलर गाड़ी एक्सेंट को पुलिस ने बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया I तीनों दोस्त नहीं और रामबाबू मृतक ने मिलकर साजिश रची थी I