जीवन जागृति सोसायटी ने किया निःशुल्क मास्क और भोजन वितरण की शुरुआत |
भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा निःशुल्क मास्क और भोजन वितरण की शुरुआत की गई, सोसायटी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह की पहल पर चलंत सेवा ,जरूरतमंद के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके तहत साइकिल सवार सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क और भोजन निशुल्क पहुंचाया जाएगा,इस दौरान जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत सभी जरूरतमंद लोगों को दो-दो मास्क और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले विक्षिप्त और गरीब लोगों को भोजन सोसाइटी के दौरान निःशुल्क कराया जाएगा, हम आपको बता दें कि सोसाइटी के अध्यक्ष की पहल पर रोड सेफ्टी के साथ-साथ कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचाने को लेकर लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के साथ चिकित्सीय परामर्श भी दिया जा रहा है ....