Kisan Andolan News: जानिये- दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को क्यों नहीं मिलने जा रही राहत

Kisan Andolan News: जानिये- दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को क्यों नहीं मिलने जा रही राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इससे दिल्ली-एनसीआर के लाखों को राहत नहीं मिलेगी। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (शाहजहांपुर, टीकरी, सिंघु और गाजीपुर) पर बैठे किसान अभी आंदोलन खत्म नहीं करने वाले हैं। यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की भी अपील की है। दरअसल, टीकरी, सिंघु, गाजीपुर और शाहजहांपर बार्डर पर बैठे सैकड़ों किसानों ने दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को रास्ता रोका हुआ है। तीनों कृषि कानूनों के रद करने के पीएम मोदी के ऐलान के बावजूद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर रहा है - 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।'  इससे जाहिर है कि किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली-एनसीआर का बार्डर जल्द खाली करने नहीं जा रहे हैं