CM Nitish Kumar के दिल्ली दौरे पर सांसद Lalan Singh का बयान, अटकलबाजी पर राजनीति नही होती |
सीएम निजी यात्रा पर दिल्ली जा रहे है , अपने आंखों के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं , सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल विस्तार को कोई लेना देना नही । मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रिमंडल में शामिल होने पर जदयू सांसद ललन सिंह का बयान मंत्रिमंडल विस्तार पीएम मोदी का विशेषाधिकार , मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता , जब पीएम को लगेगा तभी होगा मंत्रिमंडल विस्तार , मंत्रिमंडल विस्तार और जदयू का उसमें शामिल होना या अटकलबाजी है , अटकलबाजियों पर राजनीति नहीं होती , मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है यह पीएम का विशेषाधिकार होता है ।
#nitishkumar #lalansingh #pm