कोसी में नमामि गंगे परियोजना के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे
नमामि गंगे परियोजना के लिए कोसी क्षेत्र के सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि हस्तांतरित करने को स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को डीएम के स्तर से लिखा जाएगा। इस परियोजना के तहत सहरसा में दो, सुपौल में तीन और मधेपुरा में एक जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधिष्ठापन (स्थापित) होना है।सहरसा में तिलाबे नदी के पास प्लांट स्थापित करने के लिए पांच एकड़ और सर्वा ढाला पास चार एकड़ जमीन की जरूरत है। लेकिन एक भी जगह सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने से निजी लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। सुपौल जिले में नवोदय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और लोहिया चौक से आगे प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन की जरूरत है। यहां दो जगह सरकारी जमीन मिल चुकी है। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जमीन अधिग्रहण की जरूरत है। वहीं मधेपुरा में भी सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिग्रहण किया जाएगा। बुडको के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने पर नमामि गंगे परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के स्तर से नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जायेगा।