लालू यादव के बिहार आने पर सियासत शुरू! JDU ने दे डाली सेहत पर ध्यान देने की नसीहत

लालू यादव के बिहार आने पर सियासत शुरू! JDU ने दे डाली सेहत पर ध्यान देने की नसीहत

आरजेडी  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  जल्द ही बिहार का रुख कर सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव  ने ऐसे संकेत दिए हैं कि लालू आने वाले वक्त में बिहार की धरती पर कदम रख सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, 'लालू जी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वो जल्द ही बिहार आ सकते हैं.' उधर, लालू के बिहार आने की खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म होने के साथ-साथ प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो चुका है.जेडीयू सचिव डॉक्टर तारा श्वेता आर्य  ने तो लालू प्रसाद यादव को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कितनी भी राजनीतिक सक्रियता दिखाए उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी. तारा श्वेता आर्य ने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार मिलकर मजबूती से काम कर रही है.उधर, जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी आरजेडी सुप्रीमो के आगमन को लेकर खुलकर हल्ला बोला, उन्होंने कहा कि उनके सुपुत्रों ने उनका काम बढ़ा दिया है. बेटों को समझना है, महाभारत जो सड़क पर आ चुकी है उसे सलटना है, जगदा बाबू की तार-तार हो चुकी इज्जत को वापस लाना है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी बेटे को देंगे या बेटी को देंगे उत्तराधिकारी कौन होगा ये भी उन्हें देखना है. उन्होंने कहा, 'लालू जी के लौटने की खबर से जनता सिहर जाती है कि लालू जी आ रहे हैं कहीं वो जंगल राज तो वापस नहीं आ रहा.'