लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर ओम बिरला बोले- काम नहीं होने से दुखी
लोकसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही मानसून सत्र के तहत 13 अगस्त तक चलने वाली थी लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना दुख जताया। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा में काम नहीं होने से दुखी हूं। ओम बिरला ने कहा कि 17वीं लोकसभा का 6वां सत्र आज सम्पन्न हुआ, इस सत्र में अपेक्षाओं के अनुरुप सदन का कामकाज नहीं हुआ। इसे लेकर मेरे मन में दुख है। मेरी कोशिश रहती है कि सदन में अधिकतम कामकाज हो, विधायी कार्य हो और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो।उन्होंने कहा कि इस बार सदन की कार्यवाही में लगातार रुकावट आ रही थी। इसका समाधान नहीं हो सका। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक सदन में काम का संबंध है पिछले दो वर्ष अधिक उत्पादक रहे। कार्यवाही देर रात तक जारी थी और सांसदों ने कोविड के दौरान भी सक्रिय योगदान दिया था।