मुंगेर में 26 किलोमीटर कांवरिया पथ का निरीक्षण करने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

मुंगेर में 26 किलोमीटर कांवरिया पथ का निरीक्षण करने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

मुंगेर में 26 किलोमीटर कांवरिया पथ का निरीक्षण करने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन


मुंगेर जिला के अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर कांवरिया पथ का निरीक्षण करने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पहुंचे जहाँ उन्होंने कावरियों के सुविधाओं को लेकर  अधिकारियों से कई जानकारी ली । साथ ही कई दिशा -निर्देश भी दिए, ताकि कंवरियाओं को बाबा धाम जाने में किसी भी प्रकार की कई असुविधा न हो, विश्व का सबसे लंबा लगने वाला मेला श्रावणी मेला जिसमे शिव भक्त बिहार के सुल्तानगंज से जल भर 105 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा कर झारखंड के देवघर पहुंच बाबा को जलाभिषेक करते है । एसे में करोना के कारण दो साल तक बंद मेला अब अपनी पुरानी भव्यता के साथ पुनः चंद दिनों के बाद शुरू होने वाला है । इसको लेकर  मंत्री और  जिला प्रशासन की टीम का कांवरिया  पथ में लागातर निरीक्षण जारी है। वहीं आज मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कच्ची कावरिया पथ कमराय के समीप बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अधिकारियों के साथ पहुंच कांवरिया पथ का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक भी मौजूद थे, निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कांवरिया सुविधा को ले कई बिंदुओं पर जानकारी ली।  माननीय मंत्री पथ निर्माण बिहार सरकार नितिन नवीन ने प्रेस को बताया कि पहली बार कच्ची कांवरिया पथ में गंगा का बालू का विछाया  जा रहा है। हालांकि गंगा का बालू गर्म तो होगा लेकिन शिव भक्तों को चलने में आसान होगा वही जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग की ओर से पथ में वाटर कैनन की सुविधा किया जाएगा। जिससे बालू गर्म ना हो एवं बालू में नमी रहेगी ताकि कांवरिया शिव भक्तों को चलने में आसानी होगा। आगे मंत्री नवीन ने पीएचडी विभाग से सभी शौचालय को जल्द से जल्द मरम्मत कराने की बात कही कांवरिया पथ में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहेगी मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल के 2 साल बाद मेला का आरंभ हो रहा है व्यवस्था के लिए संघ सेवी संस्था सहित अन्य लोग भी आगे आएंगे आप अपने परिवार के साथ भी बड़ी संख्या में पैदल देवघर जाए और बाबा भोले से देश की उन्नति के लिए कामना करें।