नवादा में चोरों ने तोड़े वाहन के शीशे और लॉक, चोर की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद
नवादा में चोरों ने तोड़े वाहन के शीशे और लॉक, चोर की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद
नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर स्तिथ बाबा के ढाबा के पास शुक्रवार की अहले सुबह घर के आगे खड़ी टाटा एसी वाहन का शीशा और वाहन का लॉक को तोड़ कर चोरों ने खड़ी वाहन की चोरी करने की कोशिश की परंतु चोर वाहन की चोरी करने में नाकाम रहे. वहीं चोर की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.पीड़ित वाहन मालिक ने बताया की हमारे घर के आगे खड़ी मैजिक वाहन का अज्ञात चोर ने पहले वाहन का शीशा तोड़ा फिर गाड़ी की लॉक को तोड़ कर वाहन चोरी करने का प्रयास किया .हालंकि चोर वाहन की चोरी करने में नाकाम रहे चोर वहीं वाहन चोरी करने आए अज्ञात वाहन चोर की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.वाहन मालिक पंकज कुमार ने नगर थाना की पुलिस को घर के आगे वाहन चोरी की कोशिश की लिखित शिकायत देकर पुलिस से चोरों का पता लगाने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर, मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.अब देखना होगा कि इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कब तक इन चोरों तक पहुंच पाती है या खडी गाडियों में चोरी का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा.