मधुबनी में स्वर्ण व्यवसाय की हत्या |
मधुबनी जिले के पतौना ओपी थाना इलाके के सिमरी बाज़ार में एक बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण ब्यवसायी गौरी ठाकुर की गोली मारकर की हत्या बेटे को भी किया जख्मी l घटना बिस्फी थाना के सिमरी बाजार की है l बाइक सवार अपराधियों ने ज्वैलरी ब्यवसायी को दुकान बंद करने के दौरान दुकान में घुसकर मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत वहीँ बेटे को भी बट से मारकर किया बेहोश l लोगों की माने तो ब्यवसायी जेवरात को बैग में रखकर दुकान बंद करने वाला था इसी दौरान अपराधी बैग लूटने का प्रयास किया l विरोध करने पर अपराधी ने गौरी ठाकुर के सीने में गोली मारी और भाग निकला l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया l पुलिस मामले की कई एंगिल से जांच में जुट गयी है ,आसपास लगे सीसीटीभी को भी खंगाला जा रहा है l अपराधी मास्क लगाए हुए था l