टीएमसी नेत्री के बयान पर जमकर बरसे डॉक्टर मृणाल शेखर |
भाजपा सांसद निशीकांत दुबे को टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा कहे जाने पर लोजपा नेता डॉक्टर मृणाल शेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गुंडा पार्टी के नेता को सभी गुंडा ही दिखता है, लोजपा नेता ने कहा कि बंगाल चुनाव और उसके बाद टीएमसी की गुंडागर्दी को पूरा देश देख रह हा है,पर हम उसे बंगाली गुंडा नहीं कहेंगे,क्योंकि हमारी ऐसी संस्कृति नहीं है,
हम बंगाल और बिहार को एक ही सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं,
रविंद्र नाथ टैगोर ने अपने जीवन का एक बड़ा वक्त भागलपुर में बिताया,
किशोर कुमार और दादामुनी अशोक कुमार का ननिहाल बिहार के भागलपुर में ही है,
खुदी राम बोस ने मुजफ्फरपुर आकर अंग्रेज किंगसफोर्ड को मारा था,इन सभी लोगों ने बिहारियों में अपने मित्र ,अपने भाई को देखा, डॉ मृणाल शेखर ने कहा कि बिहारी अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे देश विदेश में अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं, लोजपा नेता ने टीएमसी नेत्री के बयान का विरोध बिहारीयों के साथ पूरे देश के लोगों के द्वारा किए जाने की बात कही |