कोचिंग संस्थान में 6 वर्ष के बच्चे को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोचिंग संस्थान में 6 वर्ष के बच्चे को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना के धनरूआ में एक कोचिंग संस्थान में 6 वर्ष के बच्चे को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बुधवार को नालंदा के तेलहार से गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ कई गंभीर धाराएं लगाकर उन्हें जेल भेज दिया है। अब पुलिस आरोपित शिक्षक को सजा दिलाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। देखिये एक रिपोर्ट बताते चलें कि अभी लगभग 4 दिन पूर्व पटना के धनरूआ स्थित एक कोचिंग सेंटर में एक शिक्षक के द्वारा एक 6 वर्ष के बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। घटना के बाद बच्चे के परिजनों के द्वारा धनरूआ थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक को नालंदा के तेल्हारा से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षक अमरकांत जहानाबाद के गोष्टी का निवासी है। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षक के द्वारा क्लास की एक छात्रा से गंदी बातें करने के दौरान उक्त 6 वर्ष का युवक इस हादसे को देख लिया था। किसी से गुस्सा है शिक्षक ने छात्र पर पढ़ाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पिटाई कर दी थी। घटना के बाद शिक्षक फरार हो गया था। पटना के बारी है आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ संज्ञान लिया गया था। उन्होंने बताया कि हादसे में मात्र एक शिक्षक अमरकांत को अभियुक्त बनाया गया था।