होली पर बाज़ार हुआ गुलज़ार, मोदी पिचकारी और मोदी मुखौटा की बढ़ी डिमांड।
होली का इंतज़ार सभी को रहता है। चुकी इस बार कोविड को देखते हुए थोड़ा साबधान रहने की भी जरूरत है। होली का त्योहार आते ही चारो तरफ बाजारों में रौनक देखी जा रही है।रंग गुलाल का बाजार हो या फिर पिचकारी या मुखौटा का हो,चारो तरफ सिर्फ होली की सामानों से बाजार अटा पड़ा हुआ है।चूंकि देश मे फिर से कोविड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है जिसके बाद थोड़ा बाज़ार की स्थिति डाबाडोल ही गया है, लेकिन फिर भी होली की खरीदारी करने लोग दुकानों की और रुख कर रहे है। इस बार भी पिचकारी की बाजारों हो या मुखौटों का बाजार मोदी पिचकारी और मोदी मुखौटा की बिक्री काफी ज्यादा है।ऐसी बात नही है कि अन्य पिचकारी या फिर अन्य कैरेक्टर का मुखौटा बाजारों में मौजूद नही है लेकिन इन सब के बीच मे मोदी ही लोगो की पहली पसंद है।लोगो की मोदी मुखौटा के तरफ ज्यादा आकर्षण है। दुकानदार राहुल बताते है कि हर तरहः का मुखौटा यहां मौजूद है लेकिन मोदी मुखौटा का डिमांड बहुत ही ज्यादा है।बही पिचकारी दुकानदार पारस जी पिचकारी बाले ने बताया की मोदी पिचकारी का डिमांड बहुत ही ज्यादा है,इससे सम्बंधित जितनी भी पिचकारियां हमारे पास थी उसका स्टॉक खत्म हो चुका है।बही दुकानदारों जा कहना था कि कोविड के दूसरे स्ट्रेन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि इस बार होली सार्वजनिक रूप से नही मनाया जाएगा जिसके बाद होली की बाजारों में थोड़ा नरमी आ गया है जिससे बाजार प्रभावित हुआ है।