नीतीश कुमार ने जनता दरबार में हाजिर होकर लोगों की सुनी शिकायतें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दूसरे सोमवार को जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायत सुने, जहां खगड़िया के परबत्ता से आये एक शख्स ने शिकायत करते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना का लाभ जानबूझ कर नहीं दिया जा रहा और किसी ने साजिश कर मेरे लैंडलाइन नंबर के बारे में शिकायत कर दी। जहां उनकी यह आवेदन खारिज कर दिया गया है। नीतीश कुमार ने इस मामले को देखते हुई शंका जताई।
उन्होनें फौरन ही ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी को फोन लगते हुए इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिये और पीड़ित के नाम पर टेलिफोन का लैंडलाईन नंबर भी जुड़वा दिया।