राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की खराब सेहत को देखते हुए इस बात का फैसला लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यह प्रस्ताव लालू प्रसाद के सामने खुद रखा है।
आपको बता दें कि, तेजस्वी को पार्टी की कमान सौंपने की चर्चा उस वक्त मिली जब जगदानंद सिंह सोमवार के दिन लालू प्रसाद से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे और तेजस्वी यादव अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पार्टियों का मानना है कि तेजस्वी राजद के भविष्य है और छह वर्ष पहले विधायक दल का नेता बनाकर लालू ने साफ कर दिया था कि भविष्य में आरजेडी की कमान भी उन्हीं के हाथ में होगी। तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे पूरी होगी। पहले उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की बात कही गई और उसके बाद पार्टी की पूरी कमान भी सौंप दी जाएगी।
2017 में लालू प्रसाद ने पार्टी अधिवेशन के दौरान तेजस्वी को पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के तौर पर नामित किया था, जहां सर्वसम्मति में सभी ने अपनी मोहर लगाई थी। अब जगदानंद ने तेजस्वी को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सामने रखा है।