पीएम मोदी के आगमन पर 12 जुलाई को पटना में इन सड़कों पर वाहनों का परिचालन रहेगा वर्जित, सफर के पहले चेक कर लीजिये रूट
पीएम मोदी के आगमन पर 12 जुलाई को पटना में इन सड़कों पर वाहनों का परिचालन रहेगा वर्जित, सफर के पहले चेक कर लीजिये रूट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना आएंगे.खबर है की पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने 12 जुलाई की शाम पटना पहुंचेगे. पीएम मोदी के पटना आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में 12 जुलाई को शाम 4 बजे से पीएम मोदी के दिल्ली प्रस्थान तक पटना के कई सडकों पर सामान्य और व्यावसायिक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी के काफिले के गुजरने वाली रूटों पर यातायात प्रतिबंध की अधिसूचना जारी की है. इसके तहत मुख्य रूप से हवाई अड्डे से विधानसभा परिसर की ओर से जाने वाली सडकों और उससे जुड़ने वाली सड़कों पर आम लोगों के प्रवेश और वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने 11 मार्गो को चिन्हित किया है जिन पर 12 जुलाई को शाम 4 बजे के बाद आम लोगों का वाहन प्रवेश या परिचालन वर्जित रहेगा.
गौरतलब है कि पीएम मोदी एक दिवसीय बिहार और झारखंड दौरे पर 12 जुलाई को आ रहे हैं. वे सुबह पहले देवघर जाएंगे और वहां देवघर हवाईअड्डे का शुभारंभ करेंगे. बाद में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा करेंगे. देवघर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वहां से हवाई मार्ग से पटना आएंगे और यहां शताब्दी समारोह में शामिल होंगे.