पटनावाशियो को बुधवार को मिली उमस भरी गर्मी से राहत 

पटनावाशियो को बुधवार को मिली उमस भरी गर्मी से राहत 

पटनावाशियो को बुधवार को मिली उमस भरी गर्मी से राहत 

बारिश की एक बूंद के लिए तरस रहे बिहार वासियों के लिए बुधवार का दिन काफी काफी अच्‍छा रहा. प्रदेश के कई हिस्‍सों में 20 जुलाई से तेज बारिश हुई. मूसलाधार बरसात होने से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश होने से एक ओर जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं किसानों ने भी राहत की सांस ली है. बारिश न होने से धान की फसल को नुकसान हो रहा था, लेकिन बरसात होने से अब फसल को भी फायदा होगा. पिछले कुछ सप्‍ताह से लगातार तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. बुधवार को हुई तेज बारिश और फिर रात में रिमझिम फुहार गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के लेटेस्‍ट अपडेट में बिहार में 21 जुलाई को अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने के भी आसार हैं. इसके बाद एक बार फ‍िर से बारिश का जोर कम हो जाएगा. आईएमडी के पूर्वानुमानों में 22 से 23 जुलाई 2022 तक एक बार फिर से अच्‍छी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. मानसून के रवैये से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि बिहार में पिछले कई सप्‍ताह के बाद बुधवार को बारिश हुई थी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 21 जुलाई के बाद प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी.IMD की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमानों में बारिश को लेकर अपडेट जारी किया गया है. पड़ोसी राज्‍य झारखंड में 23 जुलाई तक अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन बिहार में 21 जुलाई के बाद से बारिश की रफ्तार कम होने की बात कही गई है. इससे खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. बता दें के मौसम विभाग ने पूर्व में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्‍य रहने की संभावना जताई थी.