पशुपति कुमार पारस मनाएंगे रामविलास पासवान की पुण्यतिथि
केंद्रीय मंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में आज पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में लोजपा एवं दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में लोजपा सांसद चंदन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत लोजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पशुपति कुमार पारस ने बताया की 8 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में आयोजित की जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर रामविलास पासवान के साथ कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा और काफी भव्य तरीके से कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा.