अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत के बाद पहचान करने में जुटी पुलिस
जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे में लगातार लोगों की मौत हो रही है, सोमवार की सुबह सड़क हादसे में रीगा थाना क्षेत्र के बरैया पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वही मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान करने में जुट गए। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रीगा थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते ही रीगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। मामले को लेकर रीगा थाना के चौकीदार चितरंजन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। चौकीदार ने बताया कि बाइक में बैग है उसमें खाने-पीने की सामान है चौकीदार का कहना है कि स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण युवक बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।