पटना एम्स का दसवां स्थापना दिवस, पहुंचे कई दिग्गज
पटना एम्स के 10वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होनें कहा कि पिछले 10 वर्षों में एम्स पटना ने जो कार्य कर दिखाया है बिहार के लिए यह गौरव की बात है। पटना एम्स की तारीफ करते हुए डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि कल तक जब लोगों को बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई जाना पड़ता था। वैसी स्थिति में एम्स ने बिहार के गरीब मरीजों को मेडिकल सुविधा देकर बिहार में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मौके पर एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार ने एम्स के सारी फैकल्टीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण पटना आईजीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर निहार रंजन , पूर्व मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव, विधायक गोपाल रविदास सहित कई विभाग के डॉक्टर और गणमान्य लोग उपस्थित हुए।