युवती से रेप मामले में प्रिंस पासवान को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
युवती से कथित रेप मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद प्रिंस पासवान को अग्रिम जमानतदे दी है. साथ ही कोर्ट ने जमानत देते हुए प्रिंस पासवान को कहा है कि जब भी पुलिस जांच के लिए बुलाएगी तो उन्हें जांच में सहयोग करना होगा. वहीं, कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद प्रिंस पासवान ने राहत की सांस ली है. उनके चाहने वालों के बीच कोर्ट के इस आदेश से खुशी की लहर है.वहीं, बीते दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. जज एमके नागपाल ने प्रिंस राज पासवान द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार किया था. तब, राउज एवेन्यू कोर्ट के जज एमके नागपाल ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था. ऐसे में मामला अब जिला न्यायाधीश के समक्ष स्थानांतरित कर दिया गया थाबता दें कि एक युवती ने प्रिंस राज पर रेप केस दर्ज कराया है. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद प्रिंस राज पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है. जाहिर है पीड़िता का दावे में दम नजर आ रहा है. हालांकि, प्रिंस राज भी युवती के खिलाफ इसी साल 9 फरवरी को पहले ही एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं. इस एफआइआर के अनुसार प्रिंस राज ने आरोप लगाया था कि उन्हें युवती ने हनी ट्रैप के तहत फंसाया और फिर बाद में उस युवती ने अपने दोस्त के साथ एक्सटॉर्शन शुरू कर दिया. उन्हें रेप के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी. हालांकि, प्रिंस राज ने यह माना है कि उन्होंने युवती के साथ सेक्स किया था..