मुख्यमंत्री जी आपने एक पप्पू को जेल भेजा है, बिहार के हर गली में बहुत सारे पप्पू जन सेवा करते रहेंगे
जन अधिकार पार्टी द्वारा राघोपुर विधानसभा के चकसिकंदर में चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू एवं युवा प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता पिंटू यादव जी ने कहा की बिहार सरकार या बीजेपी के नेता भले गायब हो,, पर जन सेवा के लिये हम हर कदम लोगों के साथ हैं,, जो भी यहां पॉजिटिव मिलेंगे उनको पटना ले जा कर इलाज करायेंगे और जिन्हे सर्दी बुखार है,,उन्हें इस स्वाथ्य शिविर के मधयम से दवाई देंगे।