पटना साइंस कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल बनेगा।
इस बात का आश्वासन राज्य की उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी ने कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम साप्ताहिक पाईथन कंप्यूटर प्रशिक्षण के समापन समारोह के संबोधन के दौरान दी। दरअसल इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो. एस आर पदमदेव ने महाविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक कार्यों की जानकारी देते हुए कॉलेज के चुनौतियों की चर्चा करते हुए हॉस्टल की बात भी उठाई। जिस पर शिक्षा निदेशक ने साइंस कॉलेज में छात्राओं के छात्रावास के लिए जल्द स्वीकृति सरकार की ओर से देने की बात कही । निदेशक ने अपने संबोधन में मूल्य आधारित प्रशिक्षण को छात्रों के लिए आवश्यक बताया और उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।