पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ब्लैकमेल करने का काम भी कर रही : मदन मोहन झा
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में 121 से भी ज्यादा लोगो का फ़ोन टैपिंग का मामला सामने आया है और धीरे-धीरे यह मामला खुलेगा। अभी प्रारंभिक काल है विपक्ष के नेता सहित राहुल गांधी और अन्य गणमान्य लोगों का फ़ोन टैपिंग हो रहा था, सरकार का चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा करता है, सिटीजन रिपोर्ट के अनुसार MTNL पर भी नजर रखी जा रही थी। वहां के मंत्री कह रहे है सभी बात झूठ है, जबकि दूसरे मंत्री इसे सही साबित कह रहे है। लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी पर भी नजर रखी जा रही थी और ये बात सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में इसकी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर देश के प्रमुख लोगों पर विपक्षी, पत्रकार, अधिकारियों की जासूसी करने का आरोप लगाया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, '2017 में प्रधानमंत्री मोदी इजराइल गए थे और अब इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी हो रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार देश के कई संस्थानों की जासूसी करवा रही है और कांग्रेस जासूसी कराने का घोर विरोध करती है।'
उन्होनें अपनी बात रखते हुए यह भी कहा, 'केंद्र सरकार इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कई राज्यों की सरकार गिराने में किया है, साथ ही देश की विपक्षी पार्टियों के नेताओं को इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ब्लैकमेल करने का काम भी कर रही। यह पेगासस सॉफ्टवेयर के प्रमुख लोग, विपक्षी, पत्रकार, अधिकारियों की जासूसी नागरिक अधिकारों का हनन है। केंद्र सरकार जवाब दें कि इस सॉफ्टवेयर को कब और कितने में खरीदा गया।'
मदन मोहन झा ने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सॉफ्टवेयर के खिलाफ बयान दे रहे है, ऐसा हो सकता है कि नीतीश कुमार की निजता से जुड़ी हुई बात केंद्र सरकार के द्वारा रिकॉर्ड की गई हो। मदन मोहन झा ने 22 जुलाई को देश में जासूसी प्रकरण के खिलाफ राजभवन मार्च निकालने का आह्वान किया है और देश में जासूसी प्रकरण को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग भी की।