संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव को बिहार का पर्यटक बताया |
तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का पर्यटक बताया. पर्यटक की तरह बिहार में कभी-कभी दिखाई देते हैं नेता प्रतिपक्. नेता प्रतिपक्ष का बिहार में टूरिस्ट के तरह रहना बिहार के लिए सही नहीं .बिहार प्रवास पर अभी तेजस्वी चल रहे हैं. बिहार में बाहर के व्यक्ति का हमेशा स्वागत है उस नाते तेजस्वी का भी हम स्वागत करते हैं. नीतीश कुमार के आदेश पालक तेजस्वी हो गए हैं |