पटना के बिक्रम थानेदार के खिलाफ लोगों ने किया सड़क जाम
पटना के बिक्रम थानेदार के खिलाफ लोगों ने सड़क जामकर थानेदार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों ने बिक्रम थानेदार ऋतुराज के खिलाफ आरोप लगाया कि थाना प्रभारी का सांठगांठ बालू माफिया, शराब माफिया और अपराधियों से है, जिस वजह से बिक्रम में अपराध के ग्राफ तेजी से बढ़ा है।
शहीद चौक के पास सड़क जाम कर रहे लोगों ने खुलेआम आरोप लगाया कि बिक्रम थानेदार ऋतुराज के इलाके में आधा दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है। इसमें दिनाबीघा गोलीबारी कांड, नगहर हत्याकांड, बेलोरो लूट, गोराखरी गोलीबारी, मोरियावा गांव मे हत्या, पड़ियावा गांव में युवक की हत्या, मठबलियारी गांव मे ईश्वरचंद्र नन्हू राय की हत्या शामिल हैं।
पुलिस के आला अधिकारी बिक्रम थानेदार पर कार्रवाई नहीं करते, तब तक वे जाम स्थल से नहीं हटेंगे। जाम का नेतृत्व कर रहे बिक्रम कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि वेद थाना प्रभारी के खिलाफ पूर्व में ही अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया था।