पिंकी हत्याकांड अररिया: बहुओं पर अत्याचार मामले में जुड़ी नयी कड़ी, मर्डर बना पहेली

पिंकी हत्याकांड अररिया: बहुओं पर अत्याचार मामले में जुड़ी नयी कड़ी, मर्डर बना पहेली

 पिंकी हत्याकांड अररिया- नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में सोमवार की रात विवाहिता 22 वर्षीय पिंकी कुमारी की हत्या कर जला कर सबूत मिटाने की मामले की जांच क्रम में पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मृतका का एक भाई दिल्ली में रहता था जिसकी विद्युत स्पर्शाघात से तीन माह पूर्व मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा दस लाख रुपये की मुआवजा राशि मृतका के खाते में आई थी, जिसको लेकर पति आशीष कुमार मिश्रा बराबर मारपीट किया करता था।पति कहा करता था कि तुम्हारे पिता दहेज में रुपया नहीं दिया था। अब यही रुपया निकाल कर हमको दे दो। मृतका तीन माह की गर्भवती थी दूसरा कारण यह चर्चा में है कि आशीष कुमार का प्रेम प्रसंग किसी गांव की महिला से चल रहा था जिसको लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। झगड़ा झंझट मारपीट तक की नौबत आती थी। हालांकि पुलिस गिरफ्त में आए मृतका के ससुर सुबोध मिश्रा ने बताया कि मृतका फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। लोगों का कहना है यदि फांसी लगाकर पिंकी कुमारी ने आत्महत्या कर ही ली तो पुलिस को खबर दिये बगैर लाश को मारपीट कर पेट्रोल, किरोसिन छिड़ककर आदि से आनन-फानन में जलाकर सबूत मिटाने के पीछे का राज क्या है।