बैकुंठ चतुर्दशी पर गया के विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, गहन जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति
श्रीहरि की पूजा अर्चना दूध, दही, घी, मधु तुलसी आदि सामग्री से की जा रही है। मंदिर के गर्भगृह को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। पूजा अर्चना को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। जहां प्रवेश द्वार पर गहन जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति सुरक्षाकर्मियों द्वारा दी जा रही है। वही गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की प्रवेश लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। गर्भगृह में भीड़ रहने के कारण श्रद्धालुओं को कम से कम समय दिया जा रहा है। गर्भगृह में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मंदिर की ओर से कई सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। श्री विष्णु पथ प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं के अधिक भीड़ है। सुबह से लेकर दोपहर तक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना किया।